Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर SC ने कहा- हम नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं, CBI से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट

Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर SC ने कहा- हम नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं, CBI से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में बवाल जारी है। डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के अल-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने ऐलान किया कि डॉक्टर्स की सुरक्षा पर नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Kolkata Doctor Rape Murder Case : IMA का बड़ा एक्शन डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित, कोलकाता ब्रांच के थे वाइस प्रेसीडेंट

इस मामले में शीर्ष कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ज्यादातर युवा डॉक्टर 36 घंटे काम करते हैं, हमें काम करने की सुरक्षित स्थितियां सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने की जरूरत है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि देशभर के अस्पतालों में खासतौर पर सरकारी अस्पतालों में युवा डॉक्टरों को लेकर स्थिति बेहद कमजोर है। उन्होंने पीड़िता की हत्या को सुसाइड बताने के मामले का भी जिक्र किया। चीफ जस्टिस ने कहा कि अपराध का पता चलने के बाद प्रिंसिपल ने उसे आत्महत्या बताया। पश्चिम बंगाल की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यह गलत है।.

Advertisement