Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. KTM New Adventure 390 and Enduro 390 : केटीएम की नई एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें फीचर

KTM New Adventure 390 and Enduro 390 : केटीएम की नई एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें फीचर

By अनूप कुमार 
Updated Date

KTM New Adventure 390 and Enduro 390 : केटीएम की नई एडवेंचर 390 और एंड्यूरो 390 टेस्टिंग के दौरान नजर आई । केटीएम भारतीय बाजार में एडवेंचर 390 के 2024 मॉडल के साथ एक ऑफ-रोड बाइक भी ला रही है, जिसका नाम एंड्यूरो 390 हो सकता है। दोनों लेटेस्ट बाइक्स की भारत में टेस्टिंग के दाैरान एक झलक दिखी। आगामी KTM एंड्यूरो 390 कम वजन के साथ एडवेंचर 390 का अलग वर्जन है, जिसमें बड़े पहिये, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबाई थोड़ी ज्यादा है। दोनों के बीच बड़ा अंतर यह है कि एंड्यूरो में विंडस्क्रीन के साथ फेयरिंग का अभाव है।

पढ़ें :- Hyundai Venue E+ Variants :  हुंडई वेन्यू E+ वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च , जानिए  फीचर्स और कीमत

इंजन
दोनों बाइक्स का फ्यूल टैंक एक जैसा है और फ्रंट बीक, रेडिएटर गार्ड और बैशप्लेट भी समान हैं। इनमें 2024 KTM ड्यूक 390 जैसा ही 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC 4V इंजन मिलेगा।
6-स्पीड गियरबॉक्स
यह इंजन दोनों बाइक्स पर लगभग 45bhp की पावर और 45Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इनमें राइड-बाय-वायर, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीड गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक ऐड्स जैसी सुविधाएं होंगी।
कीमत
इन बाइक्स की कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

Advertisement