Kulgam Encounter: कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक ASP समेत 5 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है। वहीं, इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है।
पढ़ें :- Pentagon Report Revealed : चीन ने LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ बॉर्डर पर बढ़ा रहा ताकत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आदिगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान फायरिंग में सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह एक्स पोस्ट में लिखा, “कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”
#Encounter has started at Adigam Devsar area of #Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 28, 2024
पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?
चिनार कॉर्प्स इंडियन आर्मी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा आज कुलगाम के अरिगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है।”
OP ARIGAM, #Kulgam
Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice today at Arigam, #Kulgam. During search terrorists fired indiscriminately and a firefight has ensued.
Operation is in progress.#Kashmir@adgpi… pic.twitter.com/Zlh585owhF
— Chinar Corps
– Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 28, 2024 पढ़ें :- Video-'मेक इन इंडिया' का बजा दुनिया में डंका, सेना के प्रचंड हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले इलाकों में की सफलतापूर्वक फायरिंग
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान एएसपी मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही सोहन कुमार, सिपाही योगिंदर और मोहम्मद इसरान के रूप में हुई। जिनको इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।