Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक ASP समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक ASP समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

By Abhimanyu 
Updated Date

Kulgam Encounter: कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक ASP समेत 5 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है। वहीं, इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आदिगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान फायरिंग में सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह एक्स पोस्ट में लिखा, “कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

चिनार कॉर्प्स इंडियन आर्मी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा आज कुलगाम के अरिगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है।”

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल सुरक्षाकर्मियों की पहचान एएसपी मुमताज अली भट्टी, सिपाही मोहन शर्मा, सिपाही सोहन कुमार, सिपाही योगिंदर और मोहम्मद इसरान के रूप में हुई। जिनको इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है।

Advertisement