Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kuwait Building Fire : कुवैत में एक बिल्डिंग में लगी आग, भारतीयों समेत 41 की मौत

Kuwait Building Fire : कुवैत में एक बिल्डिंग में लगी आग, भारतीयों समेत 41 की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kuwait Building Fire : कुवैत में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में आग लगने  की बड़ी घटना हुई। दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार तड़के  श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में आग लग गई, जिसमें कई भारतीयों सहित कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई  और 50 से अधिक घायल हो गए। कथित तौर पर इमारत में लगभग 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के श्रमिक हैं।

पढ़ें :- Kuwait Building Fire : विदेश राज्य मंत्री केवी सिंह सहायता और शवों की शीघ्र वापसी की निगरानी के लिए कुवैत पहुंचे

कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय श्रमिकों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें। दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। हमारे राजदूत मौके पर गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।”

 

 

Advertisement