Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कुवैत अग्निकांड: PM मोदी ने विदेश राज्य मंत्री को कुवैत भेजा, अब तक 49 लोगों की मौत

कुवैत अग्निकांड: PM मोदी ने विदेश राज्य मंत्री को कुवैत भेजा, अब तक 49 लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग आग में झुलस गए। मृतकों में 40 भारतीय बताए जा रहे हैं। बुधवार की सुबह मंगाफ शहर में छह मंजिला इमारत में आग लगने से ये घटना हुई है। कहा जा रहा है कि, इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचार रहते थे। वहीं, अग्निकांड के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान

कुवैत में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में भारतीयों की मौत और हताहतों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों की निगरानी एवं कुवैत सरकार के साथ समन्वय के लिए विदेश राज्य मंत्री को वहां भेजने का निर्देश दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक्स पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के मकसद से स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत रवाना हो रहे हैं।

 

पढ़ें :- प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि अपनी भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी : मनीष सिसोदिया
Advertisement