पटना। बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के नीतीश सरकार के फैसले को लेकर सियासात तेज हो गयी है। इसको लेकर एक दूसरे पर हमले भी शुरू हो गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसको लेकर नीतीश सरकार को घेरा था। इसके साथ ही भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला था। वहीं, अब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मायावती और भाजपा पर पलटवार किया है।
पढ़ें :- Bihar News: बीपीएससी कार्यालय के पास अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, आनंद मोहन की रिहाई पर अब भाजपा खुलकर आई है। पहले तो यूपी की अपनी बी टीम से विरोध करवा रही थी। बीजेपी को यह पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार जी के सुशासन में आम व्यक्ति और खास व्यक्ति में कोई अंतर नही किया जाता है। आनंद मोहन जी ने पूरी सजा काट ली और जो छूट किसी भी सजायाफ्ता को मिलती है वह छूट उन्हें नहीं मिल पा रही थी क्योंकि खास लोगो के लिए नियम में प्रावधान किया हुआ था। नीतीश कुमार जी ने आम और खास के अंतर को समाप्त किया और एकरूपता लाई तब उनकी रिहाई का रास्ता प्रशस्त हुआ। अब भाजपाइयों के पेट में न जाने दर्द क्यों होने लगा है….!
श्री आनंद मोहन जी की रिहाई पर अब भाजपा खुलकर आई है। पहले तो यू पी की अपनी बी टीम से विरोध करवा रही थी।
बीजेपी को यह पता होना चाहिए कि श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन में आम व्यक्ति और खास व्यक्ति में कोई अंतर नही किया जाता है। श्री आनंद मोहन जी ने पूरी सजा काट ली और जो छूट किसी… pic.twitter.com/t58DkvoK3r
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) April 25, 2023
पढ़ें :- दलितों-पिछड़ों-अतिपिछाड़ों और आदिवासियों के आरक्षण की धुर विरोधी बीजेपी सरकार...तेजस्वी यादव ने बोला हमला
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भाजपा का सिद्धांत ही है विरोधियों पर पालतू तोतों को लगाना, अपनों को बचाना और विरोधियों को फंसाना… वहीं नीतीश कुमार जी के सुशासन में न तो किसी को फंसाया जाता है न ही किसी को बचाया जाता है।