पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने ये कार्रवाई तब कि है, जब तेज प्रताप यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक युवती के साथ अपने रिश्तों की बात कह रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अकाउंट को हैक किए जाने की बात कही थी। लेकिन अब लालू यादव ने बड़ी कार्रवाई की है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
राजद प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
उन्होंने आगे लिखा, अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।
तेज प्रताप यादव के पोस्ट ने मचाई थी खलबली
बता दें कि, आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप की एक पोस्ट से खलबली मची थी। उन्होने फेसबुक पेज पर अनुष्का यादव नाम की लड़की का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं। तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद हंगामा मच गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि, उनका अकाउंट को हैक किया गया था।