Lamborghini Urus SE : लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी उरुस एसई भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह कार 9 अगस्त को नई दिल्ली में लॉन्च की जाएगी।
पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी उरुस एसई में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिसे प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 800hp अधिकतम पावर और 950Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है।
टॉप स्पीड
बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी है। लेम्बोर्गिनी दावा करती है कि इसे केवल इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करके 60 किमी तक चलाया जा सकता है।
ड्राइव सिस्टम
इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है। यह SUV महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
टॉप स्पीड
इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।
पढ़ें :- Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत खत्म, इसे मिला देश की नंबर-1 कार का तमगा, जानें कीमत और फीचर
कीमत
लेम्बोर्गिनी उरुस भारत में 2018 में 3 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई थी। इसके बाद Performant और S देश में लॉन्च की गईं, जिनकी कीमत क्रमश: 4.22 करोड़ रुपये और 4.18 करोड़ रुपये थी। इसके हाइब्रिड पावर को देखते हुए SE की इनसे ज्यादा होने वाली है।