Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Land For Job Case : नौकरी के बदले जमीन मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती-हेमा यादव को मिली जमानत

Land For Job Case : नौकरी के बदले जमीन मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती-हेमा यादव को मिली जमानत

By Abhimanyu 
Updated Date

Land For Job Case : नौकरी के बदले जमीन मामले (Land for Job case) में दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) को अंतरिम जमानत दे दी है। इसके अलावा लालू की बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी है। कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर उनकी जमानत अर्जी स्‍वीकर की है।

पढ़ें :- Tel Aviv Attack: ईरान समर्थक हूती व‍िद्रोहियों ने इजरायल से लिया बदला; बैलिस्टिक मिसाइल हमले को रोकने में आयरन डोम फेल; दर्जनों घायल

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नौकरी के बदले जमीन मामले Land for Job case) में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी के लिए राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव, तीनों एक ही गाड़ी में सवार होकर पंडारा रोड स्थित आवास से निकली थीं। वहीं, कोर्ट ने इस चर्चित मामले में सभी आरोपियों की याचिका को स्‍वीकार करते हुए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने लालू परिवार के सदस्यों के साथ-साथ एक अन्‍य आरोपी हृदयानंद चौधरी को भी अंतरिम जमानत दे दी है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले (Land for Job case) को लेकर लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार राजनीतिक हमले किए जाते रहे हैं।

Advertisement