Landslide in Nepal : हिमालयी देश पूर्वोत्तर नेपाल के ताप्लेजुंग जिले में गुरुवार रात भूस्खलन में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, फक्तांगलुंग ग्रामीण नगर पालिका में एक दम्पति और उनकी जुड़वां बेटियों की मृत्यु हो गई, जब उनका मकान मलबे में दब गया। ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष राजन लिम्बु ने बताया कि सभी चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। परिवार द्वारा पाली गई लगभग 50 बकरियां और दर्जनों मुर्गियां भी इस आपदा में मर गईं।
पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'
जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को मानसून के बादल पूर्वी नेपाल में प्रवेश कर गए और भारी वर्षा लेकर आए।
नेपाली अधिकारियों का अनुमान है कि इस वर्ष 10.8 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं।