लखनऊ । अगर आप बीएड विषय में सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते है तो आज का दिन आपके लिए सबसे अच्छा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPHESC) द्वारा बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। यानि कि आज पहले यह तिथि 12 जून निर्धारित थी, जिसे अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाकर 21 जून कर दिया गया था। आज आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योकि आज इसके आवेदन की अतिंम दिन है।अगर आप इस पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले पूरा विस्तृत विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ना जरूरी है ताकि पात्रता, दस्तावेज और शर्तों को समझकर सही तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून,शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून,फॉर्म सबमिट करने की आखरी तिथि 23 जून रात 12 बजे तक
पढ़ें :- हाई कोर्ट बैंच की मांग कर रहे हैं, न्याय की मांग कर रहे हैं, सरकार को न्याय देना चाहिए, हाई कोर्ट बैंच मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला मार्च
ये अभ्यर्थी भी होंगे योग्य
बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या मानविकी विषयों में परास्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, संबंधित विषय में एमएड उपाधि में भी न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक जरुरी हैं।
अभ्यर्थी यदि शिक्षाशास्त्र विषय में एमए एजुकेशन या एमएड की डिग्री रखते हैं और उसमें भी 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हैं तो वे भी आवेदन के योग्य होंगे। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को शिक्षाशास्त्र विषय में यूजीसी नेट उत्तीर्ण करना होगा या फिर उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के वर्ष 2009 के विनियमों के अनुसार पीएचडी या डीफिल की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। आरक्षण नीति के तहत आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा।
वेतनमान
बतादें कि असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 15,600 से 39,100 रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ 6000 रुपये ग्रेड पे निर्धारित है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लागू भत्ते भी देय होंगे।
पढ़ें :- शोरूम के नक्शे पर खड़ा हुआ तीन मंजिला दीपा हॉस्पिटल, MDA पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिये तुरन्त आवेदन करें। नहीं तो कहीं देर न हो जाये।