नई दिल्ली: दिल्ली के बिजनेसमैन पुनीत खुराना (Businessman Puneet Khurana) की सुसाइड मिस्ट्री (Suicide Mystery) से पर्दा उठ गया है। सुसाइड से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था। इसी वीडियो का एक हिस्सा पुलिस के हाथ लगा है जिसकी अवधि एक मिनट 51 सेकेंड है। इस वीडियो में पुनीत हताश होते हुए सुसाइड की वजह को साफ-साफ शब्दों में बता रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
Viral Video : बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने 1 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में बताई सुसाइड करने की वजह। दिल्ली के बिजनेसमैन पुनीत खुराना की सुसाइड मिस्ट्री के रहस्य से पर्दा उठ गया है। pic.twitter.com/wAgFJ16K26
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 2, 2025
वीडियो में पुनीत अंग्रेजी में कह रहा है, कि मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने वाला हूं। मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए थे। हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा करना है लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं जो मेरे दायरे से बाहर हैं। वह और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है। मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है।
पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी
31 दिसंबर को किया था सुसाइड
बता दें कि दिल्ली पुलिस को 31 दिसंबर को शाम 4 बजे सूचना मिली थी कि कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के शख्स ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बॉडी को देखा तो उसके गले पर निशान थे। पुनीत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। उसके बाद पुलिस ने पुनीत का फोन और अन्य चीजें अपने कब्जे में ली और शव को पीएम के लिए भेज दिया था।