पटना। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जेडीयू सांसद का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।
ये वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। DM-SP को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे है लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा।
नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी… pic.twitter.com/YKeYsQXvhd
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2024
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
उन्होंने आगे लिखा, नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन DK-NK मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? CM को तो होश ही नहीं है। CM अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया किया है उसमें सांसद जी फोन पर किसी से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वो कह रहे हैं कि, सुबह से आपको फोन किए जा रहे हैं लेकिन बातचीत नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे कहा, क्या मजाक बनाकर रखें हैं आप लोग, इससे सरकार की बदनामी होती है।