Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition Features and Price: चीनी ब्रांड लेनेवो ने भारत में अपना नया लैपटॉप Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition को लॉन्च किया है। नए डिवाइस में लूनर लेक नाम का नया इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर है। लेनेवो का नया लैपटॉप एक डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को सपोर्ट के साथ आता है, जोकि एक सर्टिफाइड Microsoft Copilot+ PC है। आइये, नए Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में जान लेते हैं-
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: 2.8K (2880 x 1800 पिक्सल) IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज
प्रोसेसर: इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर सीरीज 2 (कोडनेम लूनर लेक), डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU), 8-कोर हाइब्रिड आर्किटेक्चर और हाई-परफॉरमेंस GPU
स्टोरेज: 32GB LPDDR5X RAM और 1TB ऑनबोर्ड M.2 PCIe Gen4 SSD
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
कैमरा: E-शटर + 1080p फुल HD IR कैमरा
AI फीचर्स: लो लाइट एन्हांसमेंट, वर्चुअल प्रेजेंटर और वीडियो कॉल के लिए बैकग्राउंड ब्लर
बैटरी: 4-सेल 70Whr बैटरी
ओएस: विंडोज 11 होम एडिशन
कनेक्टिविटी फीचर्स: वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और थंडरबोल्ट 4 पोर्ट
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition का प्राइस
भारत में Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition की कीमत 1,49,990 रुपये से शुरू होती है। यह सिर्फ लूना ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए लैपटॉप को Lenovo.com, Lenovo एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। यह एडोब क्रिएटिव क्लाउड की 2 महीने के फ्री मेंबरशिप के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, नया लैपटॉप ‘कस्टम टू ऑर्डर’ (सीटीओ) ऑप्शन के तौर पर भी उपलब्ध है। ये यूजर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज जैसी फीचर्स को बदलने की अनुमति देता है। यह सर्विस खास तौर पर ब्रांड की वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है।