बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जंगल से सटे कारीकोट के मजरा बरगदहा गांव में गुरुवार को सुबह एक तेंदुएं ने चार ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। इन घायलों का इलाज पीएचसी से सीएचसी में रेफर कर दिया गया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेंदुआ सुबह सुबह रमाकांत नाम के शख्स पर हमला कर दिया। इसके बाद तेंदुआ बगल के घर में मौजूद संदीप पर भी हमला किया। इसके तेंदुएं ने दो और शख्स पर हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।
डीएफओ बी शंकर ने मीडिया को बताया कि तेंदुएं के हमले में लोग घायल हुए है और वनकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि कांबिग के निर्देश दिए गए है ताकि तेंदुएं को जंगल में वापस लाया जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों में इस घटनाक्रम को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है।