पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज :: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नेपाल में भी उत्सव का मौहाल,मंदिरों में लोग कर रहे राम भजन कीर्तन. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, इसको लेकर पूरे देश मे हर जगह उत्साह का महौल बना हुआ है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नही पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी हर जगह उत्साह का मौहाल बना हुआ है. जनकपुर के साथ साथ पूरे नेपाल के मंदिरों को सजाया जा रहा है और भजन कीर्तन किया जा रहा है. नेपाल के लोगों का कहना है कि 500 साल बाद 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसको लेकर पूरे नेपाल में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ वहां हर घरों में दिया जलाया जाएगा और दीपावली के तरह उत्सव मनाया जाएगा.
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में अब एक सफ्ताह से कम का समय बचा हुआ है जिसको देखते हुए अयोध्या समेत सनातन धर्म के मानने वाले पूरे विश्व मे लोग राममय हो गए है. प्रभु श्री राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से जहां अयोध्या में काफी संख्या में उपहार भेजा गया है वहीं जनकपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.पर्दाफाश न्यूज़ की टीम जब नेपाल के भैरहवा शहर में पहुंची तो वहां भी लोग राम के भक्ति में खोए हुए है और उत्सव की तरह इस पर्व को मना रहे है.
एक तरफ भारत मे प्रधानमंत्री के आह्वान पर मंदिरों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर भजन कीर्तन किया जा रहा है तो वहीं नेपाल में भी मंदिरों में राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर भजन कीर्तन किया जा रहा है. पर्दाफाश न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत में नेपाली महिला आरती शर्मा ने बताया कि हम सभी दीप जला रहे है रथ यात्रा निकाली जाएगी साथ ही साथ उनका सपना पूरा होने जा रहा है. इसलिए वह एक लाख आठ हजार दीया जलायेगी. नेपाली नागरिको का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे नेपाल में हर घरों और मंदिरों में दीप जलाया जाएगा और जितना खुशी भारत मे है उतना नेपाल में भी है.
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में अब एक सफ्ताह से कम का समय बचा हुआ है जिसको देखते हुए अयोध्या समेत सनातन धर्म के मानने वाले पूरे विश्व मे लोग राममय हो गए है. प्रभु श्री राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से जहां अयोध्या में काफी संख्या में उपहार भेजा गया है वहीं जनकपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पर्दाफाश न्यूज़ की टीम जब नेपाल के भैरहवा शहर में पहुंची तो वहां भी लोग राम के भक्ति में खोए हुए है और उत्सव की तरह इस पर्व को मना रहे है.
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट