Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Riyan Parag की तरह ही इन खिलाड़ियों की टीम में बनती थी जगह, BCCI ने किया इग्नोर

Riyan Parag की तरह ही इन खिलाड़ियों की टीम में बनती थी जगह, BCCI ने किया इग्नोर

By Abhimanyu 
Updated Date

India tour of Sri Lanka 2024: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बोर्ड कुछ खिलाड़ियों पर काफी मेहरबान नजर आया है। हालांकि, पिछले जिम्बाब्वे दौरे पर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जबकि शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों को पूरी तरह इग्नोर किया गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज के लिए रियान पराग (Riyan Parag) का मौका दिया गया, जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास कर नहीं पाये थे। दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जैसे खिलाड़ी जिन्होंने भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें दोनों सीरीज के लिए पूरी तरह इग्नोर किया गया है। जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के करियर पर संकट के बादल

टी20आई और वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों का मौका दिया गया है। यहां तक श्रेयस अय्यर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। लेकिन स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इस दौरे पर शामिल नहीं किया गया है। चहल पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। वहीं, ईशान दिसंबर 2023 से टीम से बाहर चल रहे हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: तीसरे टी20आई में भारतीय टीम से दो खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय; इनको मिलेगा मौका
Advertisement