Catch on Boundary line Rules: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्य कुमार यादव की ओर से बाउंड्री पर पकड़ा गया कैच आज भी सभी भारतीय फैंस के यादगार पलों में से एक है। इस एक कैच ने पूरे मैच का नतीजा पलट दिया था और भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। हालांकि, अब कोई भी खिलाड़ी ऐसा शानदार कैच नहीं पकड़ पाएगा।
पढ़ें :- पप्पू यादव के बेटे सार्थक IPL नीलामी में बिके तो गदगद हुए पूर्णिया सांसद, बोले- प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाओ
आईसीसी ने बाउंड्री पर पकड़े जाने वाले कैच के नियमों में बदलाव किया है, जिसके बाद फील्डर्स के लिए गेंद को हवा में दोबारा कैच पकड़ना बेहद मुश्किल होने वाला है। दरअसल, बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर अक्सर छक्का बचाने और कैच पकड़ने के लिए गेंद को हवा में उछाल देते हैं। फिर बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गेंद को हवा में फेंकते थे और उस वक्त उनके पैर भी हवा में रहते थे। फिर फील्डर्स बाउंड्री लाइन के अंदर कूदकर कैच पूरा कर लेते थे। लेकिन, फील्डर्स की ये चालाकी नहीं चलने वाली है।
हाल ही में बिग बैश लीग में माइकल नेसर के कैच पकड़ने को लेकर बहुत विवाद हुआ था। उन्होंने बाउंड्री बाहर के जाकर दो बार कैच को पकड़ा था। इसके बाद बल्लेबाज को आउट दे दिया गया था। जिसके बाद अब आईसीसी अगले महीने से नियमों को शामिल कर लेगा। वहीं, अब मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब कैच से संबंधित बदलावों को अक्टूबर से 2026 से शामिल करेगा।
नए नियम के अनुसार, अब फील्डर गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर जाने के बाद सिर्फ एक बार ही हवा में उछाल सकते हैं। यानी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में उछाने के बाद उसको सीधे बाउंड्री लाइन के अंदर आना होगा। तभी कैच मान्य होगा। इसके अलावा, अगर कोई फील्डर गेंद को पकड़कर दूसरे फील्डर को दे देता है तो कैच तभी मान्य होगा, जब पहले कैच पकड़ने वाला प्लेयर बाउंड्री लाइन के अंदर आ जाएगा।