Copa America 2024 Final : कोलंबिया के खिलाफ कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के पैर में चोट लग गई और मैदान से बाहर जाने पर वह रोने लगे। मेस्सी के टखने में चोट लगने की तस्वीरें सामने आई हैं। कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2024 Final) में अर्जेंटीना ने आखिरकार अतिरिक्त समय में शानदार गोल करके कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया।
पढ़ें :- शुभमन गिल की टी20आई सीरीज में वापसी हुई कंफर्म, बीसीसीआई CoE से मिला फिटनेस सर्टिफ़िकेट
अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया है। 2021 में भी टीम अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था। बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब महान दिग्गज लियोनेल मेसी फूट फूट कर रोते हुए नजर आए। दरअसल, मैच के 66वें मिनट में मेसी रोते हुए मैदान से बाहर आए. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया।