Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)अभी तक यूपी की नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुके हैं। इसे लेकर उनकी रणनीति पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। बार-बार प्रत्याशी बदले जाने के कारण टिकट मिलने के बावजूद कई क्षेत्रों में प्रत्याशी निश्चित नहीं दिख रहे हैं। मुरादाबाद, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में तो प्रत्याशियों में इतनी बार फेरबदल हुआ कि पार्टी के कार्यकर्ता भी कन्फ्यूजन की स्थिति में दिखने लगे।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से घोषित प्रत्याशी को बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र (Lucknow Lok Sabha Seat) में सपा की ओर से घोषित प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) का टिकट कट सकता है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) से नाराज बताए जा रहे हैं। भाजपा ने इस सीट पर एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को चुनाव मैदान में उतारा है।
लखनऊ में इस नेता का नाम रेस में आगे
यूपी में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए (NDA) को चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन के तहत सपा के खाते में 63 सीटें आई हैं जबकि 17 सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। सपा ने अपने कोटे की एक सीट तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को दी है। सपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने कोटे की सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं।
सपा की ओर से जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है, उनमें भी काफी फेरबदल किया जा रहा है। अब लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Seat) को लेकर भी प्रत्याशी बदलने की सुगबुगाहट है। कई सपा नेताओं के नाम इस रेस में बताए जा रहे हैं मगर लव भार्गव का नाम सबसे आगे चल रहा है। जानकारों का कहना है कि टिकट घोषित होने के बावजूद रविदास मेहरोत्रा के ज्यादा सक्रिय न होने से अखिलेश यादव नाराज हैं और इसी कारण प्रत्याशी में बदलाव की चर्चा शुरू हुई है।
पढ़ें :- लखनऊ बार एसोसिएशन ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई
अखिलेश नौ सीटों पर बदल चुके हैं प्रत्याशी
अखिलेश अभी तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नौ सीटों पर प्रत्याशी बदल चुके हैं। प्रदेश में रामपुर, मेरठ, बागपत, बदायूं, संभल, मिश्रिख, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर और मुरादाबाद में प्रत्याशी घोषित होने के बाद टिकटों में बदलाव किया जा चुका है।