नई दिल्ली। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की आज फिर बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर दोबारा विचार-विमर्श होगा। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में उम्मीदवारों के मंथन में जुटी कांग्रेस की सीईसी (CEC) ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, लेकिन केवल 40 सीटों पर ही बात बन पाई। पार्टी इन नामों की घोषणा आज कर सकती है।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
यह कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची होगी। अब तक कांग्रेस पार्टी दो चरणों में 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। पहली सूची में पार्टी ने 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) आज दोबारा मध्य प्रदेश की 15, राजस्थान की 15 और गुजरात की 15 सीटों पर मंथन करेगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम की विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें सिक्किम विधानसभा (Sikkim Assembly) की 18 सीटों पर बात बन गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 42 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी ने बंगाल से कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Congress President Adhir Ranjan Chaudhary) के टिकट पर भी सहमति बना ली है।
कांग्रेस अब तक 82 सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार
मंगलवार की बैठक में पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर भी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने आरंभिक चर्चा की है।