Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में महागठबंधन का कुनाबा और बढ़ा है। अब मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी महागठबंधन का हिस्सा बन गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने कोटे से वीआईपी को तीन सीटें दे दी हैं।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
वीआईपी प्रमुखLok Sabha Elections 2024: को राजद ने अपने कोटे से तीन सीटें दी हैं, जिसमें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी शामिल है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की। पिछली बार भी वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा था और उसे तब भी तीन सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिली थीं।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, इन्होंने (मुकेश सहनी) अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया, जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है। जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी। इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा।