Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे।
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल
इसके साथ ही जमुई से अरूण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और वैशाली से वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि, बिहार में हुए एनडीए के सीट बंटवारे में चिराग पासवान को पांच सीटें मिलीं थीं।
वहीं, वैशाली से उम्मीदवार बनाए जाने पर वीणा देवी ने कहा, मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं। पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। वैशाली की जनता हमारी मालिक है। मैं वहां की रहने वाली हूं और हम फिर से चुनाव जीतेंगे। हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल