Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की राजनीति का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। इंडिया गठबंधन सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। जल्द ही इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी। इन सबके बीच पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि, आज शाम ही पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। इसके साथ ही अब पप्पू यादव के लोकसभा चुनाव लड़ना साफ हो गया है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती
बता दें कि, पप्पू यादव बड़ी संख्या में JAP नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार रात पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। पप्पू का कहना था कि बीजेपी को रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।
पूर्णिया लोकसभा से लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस में पार्टी के विलय होने के बाद साफ हो गया कि, पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं। वे लगातार वहां एक्टिव हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लालू यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव बुधवार सुबह दिल्ली आ गए थे। यहां कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की।