Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC कार्यकर्ता हिरासत में, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे थे विरोध

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC कार्यकर्ता हिरासत में, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे थे विरोध

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, टीएमसी का 10 प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया।

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी

बता दें कि, टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचा। टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन जांच एजेंसियों के चीफ को हटा देना चाहिए जिससे कि चुनाव में हर दल को समान मौका मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह से चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवा लेना चाहती है।

 

Advertisement