LPG Price Cut : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। आज 8 मार्च से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक्स पोस्ट के जरिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG cylinder prices) कम होने की जानकारी दी है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
इससे पहले केंद्र सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी राहत एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की मिलती है।