नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने मैच में पांच विकेट लिए और वह आईपीएल के किसी मैच में फाइव विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले कप्तान बन गए। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए।
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
लखनऊ ने दिया 204 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों की मदद से मुंबई इंडियंस को 204 रनों का लक्ष्य दिया। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मार्श और मार्करम ने अर्धशतक जड़े जिससे लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके। हालांकि, वह लखनऊ को 200 रन का स्कोर छूने से नहीं रोक सके।
पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
हार्दिक ने अपने शानदार स्पैल के दम पर आईपीएल में इतिहास रच दिया और वह मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए। उनसे पहले आईपीएल में किसी कप्तान ने मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है। हार्दिक ने इसके साथ ही गेंद से टी20 क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहला खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में अहमदाबाद में खेले गए मैच में 16 रन देकर चार विकेट लेना था।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
कुंबले की बराबरी पर पहुंचे हार्दिक
हार्दिक ने इसके साथ ही पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। हार्दिक कप्तान के तौर पर आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। कप्तान के तौर पर हार्दिक के 30 विकेट हो गए हैं। कप्तान रहते कुंबले ने भी आईपीएल में इतने ही विकेट लिए हैं। कप्तान के तौर पर आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है जिन्होंने 57 विकेट लिए थे।