Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Alaya Apartment News: पलक झपकते ही मलवे के ढेर में तब्दील हुआ आशियाना, अब लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

Lucknow Alaya Apartment News: पलक झपकते ही मलवे के ढेर में तब्दील हुआ आशियाना, अब लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow Alaya Apartment News: लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। उसमें रहने वाले परिवार मलबे में दब गए। अभी तक दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद मामले की जांच के लिए समिति गठित की गयी है, जो एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी। ऐसे में अब देखना होगा कि इस घटना के बाद किस—किस पर कार्रवाई होती है या​ फिर खानपूर्ति होगी।

पढ़ें :- लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कूड़ा के कारोबार में लगे कथित बांग्लादेशियों को बाहर करने की मांग की

मलबे के अंदर से आ रही थीं चीखें
पांच मंजिला इमारत गिरने के बाद वहां पर अफरा—तफरी मच गई। मलवे के नीचे लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद होती रही। बाहर खड़े लोगों का सब्र जवाब दे रहा था, क्योंकि वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे का ढेर देख कर लगा कि कोई नहीं बचा होगा। वह आनन फानन वहां पहुंचे। भीतर दबे लोग आस लगाए थे। तेजी से चीख रहे थे।

सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी की मौत
हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट हादसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उजमा हैदर की मौत हो गई है। करीब 17 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पहले 74 वर्षीय बेगम हैदर को निकाला गया। उसके बाद उजमा हैदर का रेस्क्यू हुआ। दोनों को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ले जाय गया जहां दोनों की मौत इलाज के दौरान हो गई। एक ही परिवार में दो मौतों से मातम का माहौल है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ के रहमान खेड़ा में बाघ से दहशत, अब तक 20 मवेशियों को बनाया निवाला

 

पढ़ें :- Lucknow News: स्कूटी में टक्कर लगने पर महिला ने कैब ड्राईवर की बीच सड़क कर दी धुनाई, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisement