Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक खौफनाक वारदात हुई। यहां के चौक इलाके में एक शोहदे ने छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया। छात्रा को बचाने आया उसका मौसेरा भाई भी चपेट में आ गया, जिसके कारण दोनों झुलस गए। दोनों को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास
व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी की 22 वर्षीय बेटी बुधवार सुबह आठ बजे लोहिया पार्क के पास मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी। बताया जा रहा है कि, इस बीच एक शोहदा वहां पहुंचा और कुछ देर बातचीत की। इसके बाद कुछ आगे बढ़ा और फिर वापस लौटा और इसके बाद अचानक वापस लौटकर उस पर एसिड फेंक दिया। इस दौरान छात्रा के भाई ने उसको बचाने की कोशिश की, जिसमें वो भी झुलस गया।
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों काफी दहशत में हैं। इलाज जारी है। स्थिति सामान्य होने पर उनसे बातचीत कर जानकारी ली जाएगी। दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज की मदद से तफ्तीश शुरू की है। जल्द हमलावर पकड़ा जाएगा।