Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक शख्स ने अपने परिवार समेत विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। विधानसभा के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह करने आये परिवार को पकड़ लिया है। पुलिस पीड़ित परिवार को हजरतगंज थाने ले आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना करीब 12 बजे विधानसभा के गेट नंबर 4 के पास हुई।  आत्मदाह करने वाले पीड़ित शख्स का नाम राजकमल बताया जा रहा है। राजकमल लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के काटा करौंदी का निवासी है। पीड़ित राजकमल ने पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ विधानसभा के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं पीड़ित परिवार को हजरतगंज थाने ले जाया गया है।

पूछताछ में पीड़ित पति-पत्नी ने बताया कि उसे एक मामले में झूठा फंसाया है। जिसके चलते वो साढ़े तीन महीने जेल काट कर आया है। उसका आरोप है कि जेल से बाहर आने के बाद भी विपक्षी उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। शहंशाह नाम का युवक उसे धमकी देता है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

हजरतगंज एसएचओ ने बताया कि निगोहा निवासी राजकमल रावत अपनी समस्या को लेकर 12:20 बजे विधान भवन गेट नंबर 4 के सामने आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था। पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल उसे रोककर हजरतगंज थाने लाया गया है। पीड़ित राजकमल का कहना है कि विपक्षी द्वारा उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा गया। वापस आने पर भी परेशान किया जा रहा है। विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली निवासी कांटा करौंदी निगोहा द्वारा 307 का मुकदमा लिखाया गया है।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
Advertisement