Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। भीषण आग के कारण हड़कंप मच गया। वहीं, इस दौरन तीसरे तल पर मौजूद जिम के लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया।
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर वंश अग्रवाल की बॉश्च सर्विस नाम से टायर की दुकान है। इसमें दूसरे तल पर टायर का गोदाम ओर तीसरे तल पर विद्याभूषण सिंह का जिम मौजूद है। गुरुवार सुबह जिम में लोग मौजूद थे, तभी नीचे से धुआं उठात देख वो शोर मचाते हुए किसी तरह से वहां से भागे। इसके बाद सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। अगल-बगल के लोग आग बुझाने में जुट गए। मगर लपटें बेकाबू होती चली गईं।
इस बीच दमकलकर्मी आठ गाड़ियों से घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया तब तक आग और विकराल हो चुकी थी और तीनों तल उसकी चपेट में आ चुके थे।