उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलाज के दौरान मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने KGMU के पूर्व प्रोफेस डॉ रवि देव के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं परिजनों ने स्टाफ के लोगो को भी पीटा। वहीं हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई। सोशल मीडिया में मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
#lucknownews – KGMU के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव से हुई मारपीट, इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद हुआ बवाल, डॉक्टर, स्टाफ की तीमारदारों ने जमकर पिटाई की, डॉ रवि देव की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद, गोमतीनगर विस्तार में इग्निस हॉस्पिटल का मामला pic.twitter.com/2PyfCXVfqc
— princy sahu (@princysahujst7) July 24, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला गोमतीनगर विस्तार में इग्निस हॉस्पिटल का है। यहां मरीज की मौत से भड़के परिजनों ने डॉ रवि देव और अन्य स्टाफ की पिटाई कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में परिजन डॉक्टर पर लात घूसों से पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी उठाकर मारता भी नजर आ रहा है।