Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : ठाकुरगंज हृदयविदारक हादसे पर सीएम योगी सख्त, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए आदेश

Lucknow News : ठाकुरगंज हृदयविदारक हादसे पर सीएम योगी सख्त, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए आदेश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में जलभराव के कारण नाले में शनिवार को बहकर सुरेश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव नगर विकास को जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, साथ ही कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पढ़ें :- टीम इंडिया को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा, दूसरे वनडे में हुई थी गलती

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

बता दें कि बीते शनिवार सुबह ठाकुरगंज इलाके में एक युवक नाले में बह गया था, युवक का नाम सुरेश बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तों शनिवार सुबह करीब 7 बजे सुरेश काम के लिए निकला था, राधा ग्राम चौराहे के पास नाले का स्लैब टूटा था, जलभराव के कारण सुरेश टूटे स्लैब को देख नहीं पाया और गहरे नाले में समा गया। वहीं नाले में सुरेश के बह जाने से पूरे इलाके हड़कंप मच गया था।

Advertisement