Lucknow News: लखनऊ में विधानसभा के सामने पीलीभीत से आए एक परिवार के पांच लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लेकर उन्हें थाने पहुंची, जहां पीड़ित परिवार ने पीलीभीत पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
पीड़ित परिवार की पहचान पीलीभीत के बीसलपुर के जोगीठेर के रूप में हुई। कृष्ण कुमार ने बताया उनके बेटे की हत्याकर उसे फंदे से लटका दिया गया। आरोप है कि, उन्होंने इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कृष्ण कुमार पत्नी और बच्चों के साथ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंचे गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि विधान भवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लगने पर परिवार को पकड़ लिया था। इनके पास से दो लीटर पेट्रोल मिला है। फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है।