Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही डायल 112 की महिला कर्मी पुलिस हिरासत में

Lucknow News: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही डायल 112 की महिला कर्मी पुलिस हिरासत में

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ के पास स्थित पुलिस कंट्रोल रुम 112 मुख्यालय की सैकड़ों आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने और नियुक्ति पत्र तुरंत देने की मांग को लेकर प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है।

पढ़ें :- लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की पुण्यतिथि मनाई , अतुल कुमार अंजान व पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर शोक

इस दौरान महिला कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

पढ़ें :- कार चालक ने पहले स्कूटी को मारी टक्कर, फिर घसीटता ले गया, देखें रोंगटे खड़े करने वाला खौफनाक VIDEO

यूपी की डायल 112 में तैनात करीब छह सौ महिला कर्मचारियों ने सोमवार से ही वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से कई जिलों में डायल 112 की सेवाएं भी बाधित हो गई।

इसके अलावा ये नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई थी। देर रात तक महिला कर्मियों का धरना जारी रहा। इसके बाद वहां पीएसी को तैनात कर दिया था। यह प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।

Advertisement