1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को कहा ‘जोकर’, बिलावल को दिलाई मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की याद

ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को कहा ‘जोकर’, बिलावल को दिलाई मां बेनजीर भुट्टो की हत्या की याद

Owaisi's reply to Shahid Afridi and Bilawal Bhutto: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। जिससे पाकिस्तान में राजनेता से लेकर क्रिकेटर तक बौखलाए हुए हैं। वह लगातार भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी की है। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को जोकर कह दिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Owaisi’s reply to Shahid Afridi and Bilawal Bhutto: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। जिससे पाकिस्तान में राजनेता से लेकर क्रिकेटर तक बौखलाए हुए हैं। वह लगातार भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी की है। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को जोकर कह दिया।

पढ़ें :- 'पाकिस्तान ने 26/11 के मास्टरमाइंड को जेल में बैठाकर बेटे का बाप बना दिया...' मुस्लिम देश अल्जीरिया में जमकर बरसे ओवैसी

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बेतुका बयान देते हुए इसका दोष उल्टा भारतीय सेना पर मढ़ा था। उन्होंने कहा कि वे आतंकवादियों से अपने नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ हैं। वहीं जब अफरीदी की टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से पत्रकारों ने प्रतिक्रिया लेनी चाही तो ओवैसी ने बस इतना ही कहा कि जोकर का नाम मत लो। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से पाकिस्तान को FATF सूची में डालने की अपील की।

बिलावल भुट्टो को ओवैसी का करार जवाब

ओवैसी ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सहयोगी पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने से कहा, ‘जब आपकी (बिलावल भुट्टो) मां (बेनजीर भुट्टो) पर हमला होता है, तो उसे आतंकवाद कहा जाता है। लेकिन जब हमारी मां और बेटियों को मार दिया जाता है, तो क्या वह आतंकवाद नहीं। उन्होंने कहा कि बचपने की बातें नहीं करना। उनके नाना साहब के साथ क्या हुआ था, उन्हें नहीं मालूम? उनकी वालिदा से क्या हुआ था, उन्हें नहीं मालूम? उनकी वालिदा को दहशतगर्दों ने मार डाला था। कम से कम उन्हें तो इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। आप किससे क्या बात कर रहे हैं? उन्हें कोई अंदाजा भी है क्या? जब तक अमेरिका आपको यहां से वहां हमें आंखें दिखा रहे हैं आप।

बता दें कि बिलावल भुट्टो ने सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा में कहा था कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है। सिर्फ इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी अधिक है, वो ये नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तान की अवाम बहादुर है, हम डटकर मुकाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।

पढ़ें :- ओबैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के दो किनारे जो कभी नहीं मिल सकते, संघ प्रमुख का बयान “बेतुका”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...