लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीसीएस एयरपोर्ट के पास भीषण जाम से लोगों को दो चार होना पड़ा। हद तो तब हो गई जब खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी जाम का सामना करना पड़ा। जब पानी सर से ऊपर हो गया तब डीप्टी सीएम अपनी गाड़ी से निकल कर पैदल ही जाम से बाहर आएं।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
लखनऊ- एयरपोर्ट के पास लगा भीषण जाम, जाम में फंसे डिप्टी सीएम ने पैदल चलकर किसी तरह किया रास्ता पार । #लखनऊ #जाम pic.twitter.com/hXQDwmRfat
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 27, 2023
दूर पैदल चलने के बाद जैसे-तैसे रास्ता पार किया
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
शनिवार को लखनऊ से कानपुर के रास्ते में घंटों भीषण जाम लगा रहा। चिलचिलाती धूप में घंटो ट्रैफिक जाम में जनता परेशान होती रही। हद तो तब हो गई जब प्रदेश के डिप्टी सीएम भी इस जाम में फंसे तो वो भी परेशान हो उठे और अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर कुछ दूर पैदल चलने के बाद जैसे-तैसे रास्ता पार किया।
लखनऊ जाम पर बोली ट्रैफिक पुलिस
वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस का कहना है कि “थानाक्षेत्र सरोजनी नगर के गौरी बाजार में सड़क पर बारिश-आंधी के कारण पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर हाइड्रा की सहायता से पेड़ हटवाया गया । यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ।”
लखनऊ में भीषण जाम पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सफाई दी है कि राजधानी में आयी तेज बारिश और आंधी की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया था इसकी वजह से जाम की दिक्कत हुई।