Madhuri Dixit Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इंडस्ट्री की एवरग्रीन दीवा (Evergreen Diva) हैं. 56 साल की उम्र में भी माधुरी (Madhuri Dixit) की खूबसूरती और ग्लैमरस बरकरार है. एक्ट्रेस इन दिनों टीवी शोज में जज बनकर छोटे पर्दे की शोभा बढ़ा रही हैं.
पढ़ें :- जब धक धक गर्ल को झेलम पड़ा था बॉडी शेमिंग का दर्द, माधुरी दीक्षित ने किया बड़ा खुलासा
माधुरी (Madhuri Dixit) डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 4 (Dance Deewane Season 4) की जज हैं. शो में इस बार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया गया था. टीवी पर पहली बार एक्ट्रेस के पति श्रीराम नेने (Husband Shriram Nene) मेहमान बनकर आए थे.
उन्होंने शो में आकर माधुरी (Madhuri Dixit) को सरप्राइज दिया और दोनों के केमिस्ट्री देखने लायक थी. शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह श्रीराम नेने का स्टेज पर जोरदार वेलकम करती नजर आ रही हैं. शो के प्रोमो क्लिप में होस्ट भारती सिंह (Host Bharti Singh) मंच पर श्रीराम नेने (Shriram Nene) का स्वागत करती नजर आती है. डॉ नेने अपने पेट डॉगी कार्मेलो (Pet Doggy Carmelo) के साथ आते हैं.
माधुरी (Madhuri Dixit) दोनों को देखकर खुशी से झूम उठती हैं. शो में आकर श्रीराम नेने सभी से मिलते हैं. वो शो के जज सुनील शेट्टी से गले मिलते हैं. फिर माधुरी को हनी कहकर बुलाते हैं और अचानक चूम लेते हैं. डॉ नेने जैसे ही माधुरी (Madhuri Dixit) को किस करते हैं वो हैरान होकर कहती हैं, “OMG, यह सबसे बड़ा सरप्राइज है!”
स्टेज पर फिर माधुरी (Madhuri Dixit) और डॉ श्रीराम नेने का एक रोमांटिक डांस नंबर फिल्माया गया है. दोनों साथ में “तुमसे मिलके” गाने पर रोमांटिक कपल डांस करते नजर आते हैं. इस पूरे परफॉर्मेंस में माधुरी काफी खुश नजर आती हैं. साथ ही दोनों की केमिस्ट्री देख सभी लोग दिल थाम के बैठे रहते हैं. ऐसा पहली बार है जब डॉ नेने ने माधुरी के साथ पब्लिक के सामने रोमंटिक पल साझा किए हैं. वो अक्सर पैपराजी से दूर और शर्माते हुए नजर आते हैं. माधुरी (Madhuri Dixit) की फैमिली खासतौर पर उनके पति और बच्चे लाइम-लाइट से दूर ही रहते हैं.
बता दें कि, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अपकमिंग बर्थडे के लिए डांस दीवाने 4 में ये सब तैयारियां की जा रही हैं. 15 मई को धक-धक गर्ल माधुरी (Madhuri Dixit) 57 साल की होने जा रही हैं. ऐसे में उनके लिए शो में स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा.