Madhya Pradesh New CM: मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) और राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने भी शपथ ली। सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की।
पढ़ें :- IND vs ENG 5th T20I: आज सीरीज में जीत का अंतर बड़ा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शाम चार बजे मंत्रालय के सभी अफसरों की बड़ी बैठक बुलाई है। इसके बाद पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
बता दें कि, सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गयी थी। इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान हुआ था। इसके बाद बुधवार को शपथ लेने की तारीख तय गयी थी। वहीं, आज मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली।