Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Madhya Pradesh News: जिंदगी की जंग हार गई सृष्टि, 52 घंटे बाद रोबोटिक टीम ने बोरवेल में फंसी मासूम सृष्टि को निकाला बाहर

Madhya Pradesh News: जिंदगी की जंग हार गई सृष्टि, 52 घंटे बाद रोबोटिक टीम ने बोरवेल में फंसी मासूम सृष्टि को निकाला बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि जीवन की जंग हार गई। तीन साल की सृष्टि को करीब 52 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने उसे रोबोटिक टेक्निक से बाहर खींचा। बच्ची कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- Madhya Pradesh News: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से छह की मौत, सीएम ने बुलाई आपत बैठक और दिए निर्देश, मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद का भी एलान

बता दें कि, तीन वर्षीय सृष्टि मंगलवार दोपहर खेलते खेलते खेत में बने बोर में गिर गयी थी। उस वक्त वह 29 फीट गहराई पर अटक गई थी। लेकिन रेस्क्यू के दौरान हुई खुदाई के कंपन से वह नीचे खिसकती गई।

मौके पर SDRF, NDRF और आर्मी की रेस्क्यू में जुटी थी। गुरुवार को सुबह 9 बजे दिल्ली की रोबोटिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर बाद तेज हवा और बारिश होने से रेस्क्यू प्रभावित भी हुआ। रोबोटिक टीम ने शाम करीब साढ़े 5 बजे बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन बोरवेल में गिरी सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई।

 

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में बड़ा हादसाः पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक ब्लास्ट, लगी भीषण आग, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल
Advertisement