Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Magh Maas Mein Surya Upasana ​: माघ मास में सूर्य उपासना का विशेष महत्व है, भगवान कृष्‍ण को अर्पित करें पीले फूल

Magh Maas Mein Surya Upasana ​: माघ मास में सूर्य उपासना का विशेष महत्व है, भगवान कृष्‍ण को अर्पित करें पीले फूल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Magh Maas Mein Surya Upasana ​: हिंदी महीनों में माघ मास का महत्व विशेष महत्व है। माघ के महीने में सूर्य उपासना का विशेष फलित है क्योंकि इस महीने में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और पूरे महीने मकर राशि में रहते हुए शुभता प्रदान करते हैं। माघ के महीने में किया गया सूर्य पूजन सालभर के लिए फलित हो जाता है।

पढ़ें :- 5 दिसंबर 2025 का राशिफल :  शशि योग से इन राशियों के बुलंद होंगे सितारे, धन-संपत्ति और करियर में मिलेगी सफलता, देखें अपना राशिफल

माघ महीने में भगवान विष्‍णु, भगवान कृष्‍ण, सूर्य देव और गंगा नदी की पूजा की जाती है।  माघ महीने में प्रयागराज में माघ मेला भी लगता है।  इस दौरान प्रयागराज में संगम तट पर कल्‍पवास करने की भी परंपरा है।

साल 2024 में माघ का महीना 21 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो कि 19 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस दौरान रोजाना गंगा स्‍नान करना, भगवान कृष्‍ण को पीले फूल अर्पित करना, विष्‍णु जी और सूर्य देव की पूजा करना बहुत लाभ देता है।

Advertisement