Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mahakumbh 2025 : बाइक में ट्रॉली जोड़कर बनाया टमटम , 700 KM यात्रा कर महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार

Mahakumbh 2025 : बाइक में ट्रॉली जोड़कर बनाया टमटम , 700 KM यात्रा कर महाकुंभ पहुंचा पूरा परिवार

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahakumbh 2025 :  प्रयागराज महाकुंभ में संगम डुबकी लगाने के लिए  देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।  श्रद्धालुओं की  भारी भीड़ संगम तट पर उमड़ रही है।  श्रद्धालु  हवाई जहाज, ट्रेन और बस,  बाइक और ट्रॉली जैसे साधनों से यात्रा कर त्रिवेणी तक पहुंच रहे है। आस्था की डुबकी लगाने के लिए  वृंदावन से आए एक परिवार ने महाकुंभ जाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। वृंदावन से बाइक में ट्रॉली जोड़कर पूरा परिवार महाकुंभ पहुंच गया। परिवार के 10 सदस्यों ने 700 किलोमीटर का सफर जुगाड़ से तैयार किए गए टमटम से तय किया और संगम नगरी पहुंचा। श्रद्धालुओं का जुगाड़ वाहन देख लोग हैरत में पड़ गए।

पढ़ें :- 14 जनवरी 2026 का राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन है अच्छा, आर्थिक स्थिति में मिलेगा लाभ

वृंदावन के इस परिवार ने महाकुंभ यात्रा के लिए बाइक में ट्रॉली जोड़कर उसे टमटम में बदल दिया और परिवार के दस लोग उस पर सवार होकर निकल पड़े। इस सफर के दौरान उन्होंने न केवल किराए की बचत की, बल्कि एक साथ पूरा परिवार  धर्मयात्रा का आनंद भी उठाया।  परिवार के कन्हैया ने बताया कि हमने इस जुगाड़ से यात्रा की, ताकि सभी लोग साथ रह सकें और महाकुंभ का पूरा आनंद ले सकें। संगम स्नान करने के बाद हम बेहद खुश हैं। सड़क पर यात्रा करते देख लोग इस जुगाड़ वाले वाहन की जमकर तारीफ की।

Advertisement