मुंबई। महाकुंभ (Mahakumbh) में माला बेचने आईं मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) की एक झलक देखने के लिए हजारों की भीड़ लग जाती है। मोनालिसा (Monalisa) लगातार न्यूज हेडलाइन में बनी हुई हैं।
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा
मोनालिसा (Monalisa) की आंखें लोगों को काफी आकर्षित कर देती हैं, लेकिन इतनी पॉपुलेरिटी देख मोनालिसा (Monalisa) कुछ खास खुश नहीं हो रही हैं। मोनालिसा (Monalisa) का कहना है कि वह परेशान हो गई है। क्योंकि कोई भी अंजान आकर उनके साथ सेल्फी ले रहा है वह उन्हें अनकर्फटेबल बना रहा है।
मोनालिसा (Monalisa) की बढ़ती पॉपुलैरिटी देख यूट्यूबर और मीडिया उनसे सवाल कर रही है कि वह कब शादी कर रही हैं या अगर उन्हें फिल्मों से ऑफर मिलेगा तो वह क्या करेंगी। बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) फिल्मों में काम करने के हमेशा से इच्छुक थीं। लेकिन लगता है कि इस महाकुंभ (Mahakumbh) में आकर उनकी इच्छा पूरी हो गई है। जी हां, मोनालिसा (Monalisa) को एक बड़ा ऑफर मिला है।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में।
सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद
pic.twitter.com/GiRDmfSsDu पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 23, 2025
बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर सनोज मिश्रा (Filmmaker Sanoj Mishra) ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर (Film The Diary of Manipur) में मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस का ऑफर दिया है। बता दें कि मोनालिसा (Mahakumbh) के परिवार भी उनके लिए सहमति जताई है। खबरों की माने तो मोनालिसा (Mahakumbh) रिटायर्ड आर्मी की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूर्वत्तर भारत के अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग लगभग जून तक चलेगी और यह फिल्म अक्टूबर या नवंबर में रिलीज की जाएगी।
आपको बता दें कि फिल्म शुरू होने से पहले मोनालिसा (Mahakumbh) को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए मोनालिसा (Mahakumbh) को मुंबई भेजा रहा है, लेकिन उससे पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की टीम मोनालिसा (Mahakumbh) से उनके घर आकर मुलाकात करेगी।