पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::महराजगंज शहर के फरेंदा रोड पर एचडीएफसी बैंक से कैश निकालने वाले किसान का कैश उचक्के ने उड़ा लिया। उचक्के ने डिग्गी का ताला तोड़ उसमें रखे 1 लाख 45 लाख रुपया निकाल फरार हो गया। बाइक की डिग्गी का ताला टूटा व उसमें रखा पैसा गायब देख किसान का होश उड़ गया। कोतवाली पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग करते हुए पैसा वापस दिलाने का गुहार लगाई है।
पढ़ें :- MAHARAJGANJ:रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मां-बेटे का शव,मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथपुर कला गांव निवासी प्रह्लाद अग्रहरि शुक्रवार को अपनी बाइक से महराजगंज के फरेंदा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक से पैसा निकालने आया। बैंक से 1 लाख 45 हजार रुपया निकाल उसे बाइक की डिग्गी में रख दिया। इसके बाद वह स्टेट बैंक के सामने किसान एग्रो केन्द्र पर गेहूं का बीज खरीदने चला गया। वहां से वापस बाइक के पास लौटने पर डिग्गी का ताला टूटा व उसमें रखा 1 लाख 45 रुपया गायब देख प्रह्लाद का होश उड़ गया।
दो दिन पहले महुअवा ढाला में दुकान से हुई थी डेढ़ लाख की चोरी
सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवा ढाला पर दो दिन पहले बुधवार को केला की दुकान के काउंटर से डेढ़ लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया था। दुकानदार चंद्रशेखर यादव निवासी चेहरी के अनुसार महुअवा ढाला पर उसकी केला की दुकान है। बीते बुधवार को तीन लोग दुकान पर केला खरीदने आए। केला लेने वह गोदाम के अंदर गया। उसी दौरान काउंटर के लॉकर में रखा डेढ़ लाख रुपया निकाल आरोपित फरार हो गए।
आनंद कुमार गुप्ता-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया बाइक की डिग्गी का ताला तोड़ 1 लाख 45 हजार रुपये निकालने के मामले में सूचना मिली है। छानबीन कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जांच-पड़ताल पर कार्रवाई की जाएगी.