पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::एसपी सोमेन्द्र मीना जिले में कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए सोमवार की रात अपने स्कार्ट वाहन व अंग रक्षकों को छोड़ सादे वर्दी में प्राइवेट गाड़ी से निकल पड़े। इसके पहले पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट से सभी थाना क्षेत्र में मैसेज पास कराया कि एक सफेद रंग की संदिग्ध का जिले में घूम रही है। इस तरह की कार दिखे तो फौरन रोक जांच-पड़ताल करें। पूछताछ के बाद ही आगे जाने दें। पर, एसपी के रियल्टी चेक में कुछ चौराहों पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने कार को रोका। पर, कुछ चौराहे पर ड्यूटी में खड़े थे, लेकिन कार को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
आवास से निकलने के बाद एसपी प्राइवेट गाड़ी से सबसे पहले नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को आता देख उसे रोका। पूछताछ में एसपी ने हिदायत दी कि किसी को खबर नहीं लगनी चाहिए कि वह प्राइवेट गाड़ी में सादे वर्दी में निकले हैं। इसके बाद वह भिटौली थाना के शिकारपुर चौराहे पर पुलिस कर्मी खड़े मिले लेकिन कार को नहीं रोका। शिकारपुर के बाद एसपी प्राइवेट गाड़ी से घुघली कस्बा में पहुंचे। वहां भी अपेक्षित सतर्कता नहीं मिली। इसके बाद वह घुघली से सिसवा निकल पड़े।
सिसवा में बुलेट वाले दरोगा ने दौड़ा कर रोकी कार
घुघली से सिसवा पहुंचने के बाद इस्टेट चौराहा पर सफेद रंग की संदिग्ध कार को आते देख वहां तैनात पुलिस कर्मी घेराबंदी कर कार को रोके। कार के फाटक को हाथ से पीटते हुए खोलने का इशारा किया। कार से एसपी को उतरता देख सभी अवाक हो गए। एसपी ने सभी को चुप रहने का इशारा कर कार से आगे बढ़े। सिसवा में चोखराज स्कूल के पास एक दरोगा एसपी के कार को रोकने का इशारा किया। पर, एसपी की कार आगे निकल पड़ी। इस पर दरोगा फौरन अपना बुलेट स्टार्ट कर कार को ओवरटेक कर रोका। कार में एसपी को देख सन्न होते हुए हड़बड़ी में सैल्यूट किया। एसपी शाबासी देकर चुप रहने का इशारा कर आगे बढ़ गए।
एसपी की कार रोक जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
पुलिस कंट्रोल रूम में पास मैसेज के रियल्टी चेक पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिस-जिस प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों ने प्राइवेट कार को रोक कंट्रोल रूम के दिशा निर्देश के मुताबिक जांच-पड़ताल की, उन सभी पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। निर्देश के बाद भी जांच में उदासीन पाए गए पुलिस कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई है। दोबारा दायित्व निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।