पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय के नेतृत्व में संगठन के पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नौतनवा के गांधी चौक पर बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार उज जमां का पुतला फूंका। श्री पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में तीन दिनों से लगातार वहां के कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं के घरों में लूटपाट हत्या तथा मंदिरों में आगजनी की जा रही है। इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
गांधी चौक पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरसिंह पाण्डेय ने कहां कि बांग्लादेश के कट्टर पंथियों को उनकी भाषा में जवाब देने की आवश्यकता है। भारत सरकार को बांग्लादेश को अपने कब्जे में लेकर उसे भारत में मिला लेना चाहिए और वहां के कट्टर पंथियों को उनकी भाषा में मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।
इस दौरान राधेश्याम गुप्ता, जगदीश साहनी, हरिनारायण सिंह लोधी, महेंद्र पांडे, अजय चौहान, शिव कुमार, राधेश्याम शर्मा, ओमकार चौधरी, दीपेंद्र चौधरी, पंकज मौर्या, राजू सिंह, बबलू यादव, विकास पाठक, अभिषेक दुबे, राज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।