Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:तिलक समारोह में फायरिंग से अफरातफरी, युवक घायल

महराजगंज:तिलक समारोह में फायरिंग से अफरातफरी, युवक घायल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव में गुरुवार की रात तिलक समारोह में फायरिंग होने से अफरातफरी मच गई। इसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

कोतवाली क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव में गुरुवार की रात घनश्याम पाठक के पुत्र का तिलक समारोह था। इसमें भिटौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी राजू तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी आया था। उसी दौरान हुई फायरिंग में राजू घायल हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। चिकित्सकों के मुताबिक कंधे के पास गोली का जख्म है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता का कहना है कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हर्ष फायरिंग है या किसी ने गोली मारी है या फिर और कोई कारण है, इसकी जांच की जा रही है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा
Advertisement