पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: महराजगंज की भिटौली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ज्वेलरी शॉप चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। चोरी के गहने को बरामद कर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज है। जेल ही जा चुका है। 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा व गहना बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसपी सोमेंद्र मीना ने 25 हजार रुपया पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि बीते 10 अक्तूबर की रात को धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी। चोर ताला तोड़कर आभूषण चुराए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद भिटौली पुलिस त्वरित जांच शुरू कर दी। 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को पुलिस ने शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को गिरफ्तार किया। उसके पास से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि सिराजुल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।कर्ज चुकाने के लिए जुर्म की दुनिया में आया सिराजुलपुलिस की जांच में सिराजुल ने बताया कि वह 2011 में एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था। कर्ज बढ़कर 4 लाख हो गया था। आर्थिक तंगी के चलते वह चोरी की घटनाओं में लिप्त हो गया था।पुलिस की इस टीम ने किया खुलासाचोरी की घटना में बरामदगी व आरोपी को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य, सर्विलांस टीम सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- Maharajganj:आभूषण की दुकान में चोरी का 24 घंटे में खुलासा,सिद्धार्थनगर का गैंगस्टर गिरफ्तार
Maharajganj:आभूषण की दुकान में चोरी का 24 घंटे में खुलासा,सिद्धार्थनगर का गैंगस्टर गिरफ्तार
By विजय चौरसिया
Updated Date