– चौकी पुलिस व एसएसबी झुलनीपुर टीम को मिली सफलता
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
-स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख बताई गई
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो ठूठीबारी/महराजगंज::इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी झुलनीपुर व ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के सूचना पर क्षेत्र के लालपुर गांव के समीप से मादक पदार्थ 15 ग्राम स्मैक के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस के नेतृत्व में झुलनीपुर एसएसबी जवान संयुक्त रूप से क्षेत्र लालपुर गांव के समीप एसएसबी रोड़ पर पेट्रोलिंग पर थे। इसी बीच मुखबिर के सूचना पर टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 14 पुड़िया यानी 15 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 15 लाख रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अहमद पुत्र रमजान निवासी ग्रामसभा बेलवां थाना कोतवाली ठूठीबारी बताया है।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम में एसएसबी झुलनीपुर सहायक कमांडेंट सी विवेक, हंसराज, अमर नाथ कुमार व लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, मनीष कुमार गौड़, कवि कुमार शामिल रहे है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया की 14 पुड़िया स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, साथ ही साथ उन्होंने ने कहा की बार्डर एरिया में अवैध तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा।