Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

महराजगंज पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जरिए 12 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पश्चिम बंगाल राज्य के बैंक के पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे टिकट और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए साइबर फ्रॉड फर्जी वेबसाइट के जरिए टाटा सोलर प्लांट की ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन देने की पेशकश कर 12 लाख रुपए फर्जी बैंक खाते में जमा कराकर ठगी की थी। जानकारी के मुताबिक महाराजगंज जनपद क्षेत्र स्थित एक व्यक्ति सोलर प्लांट की डिस्ट्रीब्यूशन पाने के लिए गूगल पर सर्च कर रहा था। तभी टाटा सोलर प्लांट सुल्तानपुर के नाम से एक वेबसाइट दिखाई दिया जिसपर डिस्ट्रीब्यूशनशिप पाने के लिए फार्म मौजूद था। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उससे 12 लाख रुपए की मांग की गई। साइबर ठगों द्वारा पीड़ित के जरिए एक फर्जी बैंक खाते में 12 लाख रुपए जमा कराए गए। कुछ दिनों बाद विभिन्न चार्ज के नाम पर चार लाख रुपए की और मांग की गई। इसके बाद पीड़ित को शक हुआ और पुलिस से इसकी शिकायत की। वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस ने जांच तेज कर दी। जिसमें सुल्तानपुर निवासी हिमाचल वर्मा और अमरजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनो बाप बेटे है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए 12 लाख की धोखाधड़ी की गई है। साइबर ठग अपना गैंग बिहार के गया से ऑपरेटर कर रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल
Advertisement